हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता

“वाद विववाद और बहस एक ज़िन्दा और तरक्कीपसंद समाज  अनिवार्य लक्षण हैं l”

बजरंग सिंग चौधरी

छात्रों के विकास के लिए विद्यालय के प्रांगण में दिनांक 31 जनवरी 2023 को  हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,  जिसके विषय निम्नलिखित थे:-

  1. आज के परिपेक्ष में गूगल एक सच्चा गुरु
  2. स्कूल में गृहकार्य नहीं दिया जाना चाहिए
  3. जंक फ़ूड खाना सदैव हानिकारक नहीं होता

 

प्रतियोगिता के प्रारंभिक दौर में पाँचवी कक्षा के सभी विद्यार्थियों को हिस्सा लेने का मौका दिया गया।  पाँचवी कक्षा के प्रत्येक वर्ग में से 8 विद्यार्थियों का चयन समापक दौर के लिए किया गया l

छात्रों ने श्रोतागण के समक्ष इन विषयों के पक्ष व विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए तथा श्रोतागण ने छात्रों का उत्त्साह वर्धन किया l निर्णायकगण ने सभी छात्रों के वाद-विवाद को सुना तथा अपना निर्णय निर्धारित किया l छात्रों के विषयवस्तु, उच्चारण कौशल , अभिव्यक्ति, वर्तमान का समावेश आदि निर्णय का आधार रहेl इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में आत्मविश्वास तथा मौखिक अभिव्यक्ति को बढ़ाना था l

इससे छात्रों के मौखिक कौशल का विकास हुआ साथ ही तार्किक व खोज क्षमता का भी विकास हुआ l अंत में तीन छात्रों का चयन प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए किया गया व दो छात्रों को सांत्वना पुरस्कार और एक छात्र को विशेष सराहना पुरस्कार भी दिया गया l प्रधानाचार्या महोदया ने छात्रों का उत्साह बढ़ाया तथा बाधाई दी l प्रतियोगिता में अपने विचारों से सबका मैं जीत लेने वाले वक्ताओं के नाम इस प्रकार हैं –

प्रथम स्थान                         : केशव जगोटा (पाँचवी – बी)

द्वितीय स्थान                       : कृष अरोड़ा   (पाँचवी – बी)

तृतीय स्थान                        : भाविक सोनी (पाँचवी – ए)

सांत्वना पुरस्कार                : विराज खेमचंदानी (पाँचवी – ए)

सांत्वना पुरस्कार                : सोनित सिक्का (पाँचवी – ए)

विशेष सराहना पुरस्कार    : शौर्य सिंग (पाँचवी – बी)

 

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments